Realme C63 5G Features, Lanch Date
दोस्तों रियलमी लांच करने वाला है, अपना सबसे धांसू स्मार्टफोन जिसमे बताया जा रहा है की आपको अच्छा कैमरा, बड़ी बैटरी साथ आपको एक पावरफूल प्रोसेसर दिया गया है, तो अगर आप भी किसी अच्छे स्मार्टफोन को लेने का प्लान बना रहे है,और आपका बजट दस हजार तक है, तो ये स्मार्टफोन आपको जरूर पसंद आएगा,तो चलिए जानते है इस Realme C63 5G, के Features और Lanch Date, साथ में ये भी जानेगे की आप इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर कैसे खरीद सकते है, पूरा आर्टिकल पढ़े|
इसे भी पढ़े:- Vivo लांच करने जा रहा है अपना सबसे धांसू फ़ोन
Realme C63 5G डिस्प्ले
दोस्तों, बात करे Realme C63 5G के डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन आपको 6.745 Inch की AMOLED Screen दिया गया है, साथ इसमें आपको 90Hz का Refresh Rate मिल जाता है,और 180 Hz Touch Sampling Rate के साथ आता है, बात करे इसके Thickness की तो ये 7.6 mm Slim मिल जाता है के साथ इसका वजन 192 g और आपके सेफ्टी के लिए इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor दिय गया है|
Realme C63 5G स्टोरेज
बात करे Realme C63 5G के रैम और स्टोरेज का तो इस स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM और 256GB Storege दिया गया है, जोकि आप इस स्मार्टफोन को बहुत ही आराम से यूज़ कर पाएंगे|
इसे भी पढ़े:- आने वाला है,BSNL का दमदार 5G Smartphone तगड़े फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ 6 हज़ार जल्द होगा लॉन्च
Realme C63 5G कैमरा
दोस्तों, Realme की तरफ से आने वाले इस Realme C63 5G, में आपको AI कैमरा दिया गया है जोकि है 50MP AI Camera इस स्मार्टफोन से आप 4K UHD Video Recording आराम से कर पाएंगे और बात करे सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 8MP Selfie Camera दिया गया है जिससे आप बहुत अच्छी अच्छी सेल्फी ले पाएंगे|
Realme C63 5G बैटरी
बात करे इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें आपको एक 5000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, और इस बड़ी बैटरी के साथ आप एक दो दिन आराम से निकल पाएंगे, और इस स्मार्टफोन को जल्दी से चार्ज करने के लिए इसमें आपको 45W SUPERVOOC Charging का सपोर्ट दिया गया और साथ ही आपको Reverse Charging का भी सपोर्ट मिल जाते है|
Realme C63 5G प्रोसेसर
दोस्तों इस पावरफुल स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें आपको UNISOC T612 पावरफुल Chipset मिल जाता है साथ ही octa-core, 2*A75 @1.8 GHz के साथ आता है इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ आप बड़े ही आराम से वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग और हैभी गेमिंग आराम से कर पाएंगे और बात करे इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो Android v14 पर बेस्ड है
Realme C63 5G कीमत
दोस्तों अगर बात करे वीवो की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन Realme C63 5G,के कीमत की तो इसका अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं है सूत्रों से पता चला है की इसका कीमत लगभग ₹10,000 तक हो सकता है, बात करे इस Realme C63 5G लांच डेट की तो बताया जा रहा है की यह स्मार्टफोन साल के आखरी तक लांच किया जा सकता है|