नमस्कार दोस्तो, आज के समय में Share Market आपने पैसा Invest करना, एक अच्छा तरीका है आपने पैसो को Grow करने का और अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आपको एक Demat Account की जरुरत होगी| डीमैट अकाउंट एक ऐसी Facility है जो आपको Share,Bonds ,और Mutual Funds को इलेक्टॉनिक फोम में स्टोर करने की अनुमति देता है| लेकिन क्या आप को पता है की डीमैट अकॉउंट कैसे खोला जाता है अगर नहीं, तो आप चिंता ना करे इस पोस्ट में, मैं आपको Step by Step गाइड करूँगा की आप किस तरह से अपना डीमैट अकॉउंट खोल सकते है
Risearch करे- सबसे पहले आपको अपने फाइनेंसियल गोल्स और Requirements को समझना होगा, क्या आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर रहे है या फिर शार्ट टर्म? इसके हिसाब से आप ब्रोकर choose करना होगा
Document को रेडी रखें – Demat Acccount खुलवाने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जैसी की, Pan Card ,Adaar Card ,और एक बैंक अकाउंट ये सारे डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए तभी आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
Demat Account Kaise Khole Asaan Tarika
Broker चुने – अब आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी मार्किट में आपको बहुत सारे ब्रोकर मिल जायेंगे, जैसे की- Angel One ,Grow , Zerodha ,Upstock इत्यादि,
यहाँ पे कुछ ब्रोकर दिए हुए है जिनपे आप आपने डीमैट अकाउंट खोल सकते है|
Online Demat Account कैसे खोले – आप किसी भी ब्रोकर के App या फिर Website पर जाकर डीमैट अकाउंट के लये अप्लाई करे,यहाँ पर आपको Parsonal डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा
Verification Process – जब आप डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देंगे तो उसके बाद ब्रोकर आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करेंगी इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है
Agreement Sign – जब आपकी वेरिफिकेसन हो जाती है तब आपको एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, इसमें आपके और ब्रोकर के बीच कुछ Terms & Conditions होंगे
Demat Account Kaise Khole Asaan Tarika
Account Activation – Agreement sign के बाद आपका डीमैट अकाउंट को एक्टिवेट हो जायेगा आपको एक Client id और पॉसवर्ड मिल जायेगा जिससे आप आपने डीमैट अकाउंट को लॉगिन कर सकते है|
तो दोस्तों, कुछ इस तरह से आप आसानी से अपना Demat Account खोल सकते और Share Market में इन्वेस्ट कर सकते है, लेकिन याद रहे इन्वेस्टमेंट में रिष्क होता है , इसलिए अपने Financial Advisor से कंसल्ट कर ले और हमेशा आपने रिस्क टॉलरेंस को समझ कर इन्वेस्ट करे
उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ,धन्यबाद