नमस्कार दोस्तों ! आज हम बात करेंगे ऐसे Digital Marketing के बारे जो आपको घर बैठे पैसा कमाने में मदद करेगा | Affiliate Marketing अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और आपने टाइम का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते है तो, Affiliate Marketing आपके लिए एक best ऑप्सन हो सकता है|
Affiliate Marketing kya hai? Affiliate Marketing यह एक ऐसा Marketing है जिसमे आप किसी व्यक्ति या कंपनी कइ Product या Services को प्रोमोट करते है, तो आपको कुछ कमिसन मिलता है, इसमें आपको सोसल मीडिया प्लेटफार्म ,ब्लोग्स या वेबसाइट पर प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है | तो चलिए! शरू करते है,Affiliate Marketing kaise kare
1. Niche स्लेक्ट करे
सबसे पहले आप एक नीच चुने जिसमे आप दिल लगे या जिसमे आपको इंट्रेस्ट हो जैसे की,Fitness,Beauty,Technology या Lifestyle नीच सलेक्ट करे या और भी कई सारे नीच है काम करने के लिए|
2.Research करें
आप अपने नीच के अंडर पॉपुलर प्रोडक्ट और कम्पनीज के बारे में रिसर्च करे और उनके Affiliate Program के बारे में जानकारी कलेक्ट करे और उनके Affiliate Program को ज्वाइन करे
यहाँ पर कुछ Affiliate Program के नाम दिए गए है, Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Meesho इत्यादि ;
3.Platform चुने
सबसे पहले आपको Product को प्रोमोट करने के लिए प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी जहा पे आप प्रोडक्ट प्रोमोट करेंगे ,जैसे की: Youtube Channle Blog, Website,Instagram, Facebook page या ग्रुप या अगर आप चाहे तो इन सभी प्लेटफार्म पर आप प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है| ध्यान रहे आपके प्लॅटफॉम आपके नीच से रेलेटेड हो |
4.Content तैयार करे
आपने प्लेटफार्म पर Valuable और Engaging कंटेंट शेयर करे ताकि ये कंटेंट ऑडियंस को इन्फोर्म करे और उनकी समस्यों का समाधान करे और उन्हें प्रोडक्ट के बारे में बताये और उनकी मदद करे और ऑडियंस को आपने Affiliate Link से प्रोडक्ट को सेल करे
5.Affiliate Link का इस्तेमाल करे
ध्यान रहे जब भी आप कंटेंट को उपडेट करे तो वह पे आपको अपने Affiliate Links ही डालना है, जब कोई ब्यक्ति आपके Affiliate लिंक के थ्रो खरीदारी करेगा तभी आपको कमीशन मिलेगा
6. Audience इंगेजमेंट बढ़ाए
अपने ऑडियंस के साथ इंगेज रहें उनके सवालों के जवाव दे और उनके फीडबैक को ध्यान सर देखे और अपने ऑडियंस के विश्वास और कनेक्सन को बांये रखे ये बहुत जरुरी है तभी पता चलेगा की आपकी ऑडियंस क्या चाहती है
7.Performance को मॉनिटर करें
डेली आपको अपने Affiliate अकॉउंट को की परफॉर्मेंस को चेक करते रहे, देखे की ज्यादा क्लिक्स और conversions कहा से और कैसे आ रहे है इससे आप अपनी Strategy को improve कर सकते है तभी जेक आपकी सेल्स बढ़ेगी
8.Consistency बनाये रखे
Affiliate Marketing में सफलता पाने के लिए Consistency बहुत जरुरी है एक बात दयँ रहे सफलता एक दिन में नहीं मिलती है सफलता पाने के लिए थोड़ा टाइम लगता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह से काम करते हो| आपको सिर्फ काम करना है सफलता तो एक दिन मिल ही जाएगी
Affiliate Marketing kaise kare
Affiliate Marketing से पैसा कमाने का तरीका
Telegram Group बनाकर
WhatsApp Group बनाकर
Instagram Page बनाकर
YouTube Video बनाकर
Blog/Website बनाकर
Conclusion
तो दोस्तों , ये थे कुछ Tips की Affiliate Marketing kaise kare, याद रहे सफलता के लिए म्हणत और टाइम लगता है लेकिन अगर आप सही दिशा मेहनत करते है तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी | अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और मुझे अपने सुझाव और विचार कमेंट सेक्शन में जरूर बताये
Thanks for Reading !
FAQs
1. Affiliate Marketing se kitni kamai ho sakti hai? कमाई Affiliate Marketer के efforts,नीच और प्रोमोसन पर डिपेंड करता है कुछ लोग तो Affiliate Marketing से लाखो रुपये महीना कमाते है और कुछ लोग हज़ारो रुपया महीना कमाते है|
2. Affiliate Marketing ke liye kya skills chahiye? Affiliate Marketing के लिए आपको अच्छा Communication, Marketing और कंटेंट क्रेशन आना चाहिए SEO और Social media Marketing भी बहुत जरुरी है|
3. Kese pata kare ki konsa product promote karna chahiye? Research करे और अपने ऑडियंस के इंट्रेस्ट के अनुसार प्रोडक्ट चुने और उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करे|
4. Kya Affiliate Marketing karne me paisa laagta hai? नहीं , Affiliate Marketing करने के लिए पैसे लगाने की जरूरत नहीं बस आप अपने टाइम और efforts को इन्वेस्ट करना होगा|
1 thought on “Affiliate Marketing kaise kare || Top 8 Best Tips Affiliate Marketing kese Start kare”