Stock Market Me Share Kaise Buy & Sell Kare Full Guide
नमस्कार दोस्तों, आज हम जिस टॉपिक पे बात करेंगे वह बहुत ही इंपोटेंट है, अभी के टाइम पे Stock Market इंडिया में भी लोग काफी ज्यादा इन्वेस्ट करने लगे है, तो अगर आप भी Stock Market में Share को खरीदना और बेचना चाहते है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कैसे शुरू करे, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है, इस article में हम आपको बहुत ही आसान भाषा में आपको बताऊंगा की आप, Stock Market Me Share Kaise Kharide, तो चलिए जानते है |
इसे भी पढ़े ⏩शेयर बाजार कैसे काम करता है हिंदी में
1.Stock Market Kya Hai?
सबसे पहले Share Market समझना जरुरी है Stock Market एक ऐसी जगह है, जहा पर आप किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीद सकते है | Simple भाषा में बोले तो यह एक ऐसा मार्किट है जहा पर कंपनीज अपने ownership का एक हिस्सा बेचती है| और लोग उस शेयर को खरीद कर उस कंपनी में इन्वेस्ट करते है|
2.Demat Account Aur Trading Account Khole
Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए आपको दो अकाउंट्स की जरूरत पड़ेगी Demat Account,Trading Account जिनको आप घर बैठे ओपन कर सकते है
Demat Account:- यह एक ऐसा अकाउंट्स है जहा पर आप अपने ख़रीदे हुए शेयर को electronically store कर सकते है, आपके physical शेयर को electronic format में कन्वर्ट करके Demat Account में रखा जाता है
Trading Account:- इस अकॉउंट का यूज़ करके आप शेयर को खरीदते और बेचते है, और Trading Account के जरिये आप ऑप्सन ट्रेडिंग और फ्यूचर फ्यूचर ट्रेडिंग कर पाएंगे
Demat Account खोलने के लिएआपको किसी भी SEBI (Securities and Exchange Board of India) registered ब्रोकर चाहिए होगा,
निचे कुछ ब्रोकर के नाम दिए गए है जिनपर जाकर आप अपना Demat Account ओपन कर सकते है⏬⏬
इसे भी पढ़े ⏩शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही तरीका
3.KYC Process Complete Karo
Account opne करने के बाद आपको अपना KYC Process कम्पलीट करना होगा, इसमें आपको अपने identity proof (Aadhaar Card, PAN Card), address proof (Utility Bill, Rent Agreement), और bank details देना होता है, यह Process बहुत ही सिंपल और आसान होता है, आप इसे ऑनलाइन भी कम्पलीट का सकते है| Stock Market Me Share Kaise Kharide
4.Market Ko Samjho Aur Research Karo
शेयर खरीदने से पहले मार्किट को समझना और प्रॉपर रिसर्च बहुत जरुरी है, मार्किट के ट्रेंड्स और कम्पनी के फाइनेंसियल, और industry के prospects को समझना आपके इन्वेस्टिंग प्रोसेस को आसान बना देता है|
Market Trends:- मार्केट के current trends और न्यूज़ को फॉलो करे यह आपको मार्केट के overall direction का आईडिया मिलता रहता है
Company Financials:- कम्पनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स (Balance Sheet, Profit & Loss Statement) को पढ़ो यह आपको कम्पनी के Financials हेल्थ का आईडिया मिलता है
Industry Prospects:- Industry के future prospects को समझो किस कम्पनी में ग्रोथ और पोटेंशियल ज्यादा है यह जान कर आप बेटर इन्वेस्टमेंट डिसीजन ले सकते है|
इसे भी पढ़े ⏩डीमैट अकाउंट कैसे खोले सबसे आसान तरीका
5.Apna Portfolio Diversify Karo
एक बात हमेशा ध्यान दे की आप अपना सारा पैसा एक ही स्टॉक में ना इन्वेस्ट करे, अलग-अलग सेक्टर और कम्पनी में इन्वेस्ट करे इससे आपका रिस्क काम हो जाता है और रिटर्न के चान्सेस ज्यादा होते है| Stock Market Me Share Kaise Kharide
6.Long-Term Investment Par Focus Karo
Stock Market में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करे, Short-term में market volatile हो सकता है पर long-term में अच्छी कम्पनी आपको अच्छे रिटर्न दे सकती है, Patience और discipline से invest करो और long-term goals पर ध्यान दो.
7.Emotions Ko Control Karo
Stock market में इमोशंस को कंट्रोल करना बहुत जरुरी होता है मार्किट के up और डाउन से डरे नहीं बल्कि आपको पेसेंस बनाकर रखना है जब आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर रहे हो, अगर आपको लगता है की आप Emotions पर कंट्रोल नहीं कर प् रहे तो आपको किसी financial advisor की हेल्प लेनी चाहिए|
8.Regularly Monitor Aur Review Kare
अपने इन्वेस्टमेंट को डेली चेक करे और कम्पनी के अपडेट quarterly results और industry news को फॉलो करे, ताकि जब भी कोई न्यूज़ आये आप उस समय अपना रिटर्न बुक कर सके