IPO Ke Liye Kaise Apply Kare
Hi दोस्तों, क्या आप भी IPO में अप्लाई करने का सोच रहे है| तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है, आज हम इस पोस्ट में हम step by step जानेगे की आप IPO Ke Liye Kaise Apply Kare in Hindi? निचे आपको सारी इन्फॉर्मेशन मिल जाये गई
IPO Kya Hota Hai?
IPO का फूल फम है Initial Public Offering, जब कोई प्राइवेट कम्पनी अपने शेयर को पब्लिक के लिए opne देती है, इसलिए इसे IPO कहते है| इस प्रॉसेस के through कंपनी अपने शेयर stock exchange पे लिस्ट करवाती है, और इन्वेस्टर को मौका मलता है उन कंपनी के शेयर को खरीदने का |
IPO Ke Liye Apply Karne Ke Steps
IPO Ke Liye Apply Karne का बहुत ही simple process है,लेकिन आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए , चलिए step-by-step समझते है की IPO के लिए कैसे अप्लाई करे|
1. Demat Account Khole
IPO में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकॉउंट होना चाहिए, ये अकॉउंट पहले आपके shares को electronic फोम में होल्ड करता है , आप किसी भी registered depository participant (DP) के थ्रो डीमैट खोल सकते है stock brokers, या online platforms.जैसे की :- Angel one ,
Upstox ,Grow
2. Trading Account Khole
Demat account के साथ ही आपको एक और Treding अकॉउंट भी खोलना पड़ता, Trading account के जरिये आप शेयर को Buy और Sell कर सकते है बहुत सारे ब्रोकर दोनों सर्बिस एक साथ provide करते है|
3. KYC Process Complete Kare
KYC कम्प्लीट करना mandatory है, इसके लिए आपको अपने identity proof, address proof, और bank details देना होता है आपको इन documents को सबमिट करना पड़ता है|
➤Aadhaar Card
➤ PAN Card
➤ Passport-size Photograph
➤Bank Statement/Cancelled Cheque
4. IPO ke liye apply kare
IPO के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते है आप अपने ब्रोकर के App या Website के जरिये से अप्लाई कर सकते है IPO दो टाइप के होते है SME IPO , Mainboard IPO इसमें आपको अलग अलग प्राइस देना होता है जैसे की :- SME IPO में आपको 1,12,000 से 1,40,000 तक pay करना पड़ेगे और Mainboard IPO में आपको 12,500 से 15,000 तक Pay करना होगा |
5. Application Submit Kare
सभी details भर कर submit करे उसे review के लिए भेजे details submit होने के बाद आपको एक confirmation Email मिलता है जिसमे आपकी application details होती है|
6. Allotment Status Check Kare
IPO close होने के बाद allotment होती है, आप allotment status को आपने ब्रोकर के App या Website पर देख सकते है| Allotment होने Share आपके demat account में क्रेडिट हो जाते है| और गर आपको allotment नहीं मिलती है तो आपके पैसे वापस हो जाते है|
Conclusion
IPO के लिए अप्लाई करना एक systematic process होता है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अप्लाई कर सकते है
तो Dosto, आशा करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी मुझे सुप्परत करने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करे धन्यवाद